Sunday , January 19 2025

आम जनजीवन बेहतर करने को 7 नीतियों पर फोकस करेगी सरकार, पढ़ें- पूरा ब्यौरा

Coronavirus Questions Answered: What We Know About COVID-19 | Time

कोरोना के दौरान भारतीय कृषि, अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाली बनकर उभरी है। सरकार कृषि सप्लाई चेन और उसे और सक्षम बनाने के लिए नीति लाएगी ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके और कृषि के क्षेत्र में हमारी आत्मनिर्भरता और बढ़ सके। कृषि क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है, लेकिन इसमें बड़े बदलाव की तैयारी की जाएगी।

सरकार का दूसरा फोकस मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना होगा। इस दिशा में ढांचागत स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसमे जमीन, श्रम और पूंजी बाजार शामिल है, जहां सुस्ती को दूर करके मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहित किया जा सके। इसलिए सरकार मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को भी आगे ला रही है।

कोरोना महामारी को देखने के बाद देश में हेल्थकेयर इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा ताकि इस प्रकार की महामारी के आने पर भारत हेल्थकेयर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो