Monday , January 20 2025

PM मोदी ने FAO की वर्षगांठ पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया.

खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई विषयों पर अपने विचार रखे। जानें पीएम ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा।

नई दिल्ली, एएनआइ। आज खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हाल ही में विकसित की गई 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों (Biofortified varieties) को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम ने सभी को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी।

वर्ल्ड फूड डे पर पीएम मोदी ने दी बधाई
वर्ल्ड फूड डे (World Food Day) के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा,’ मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। दुनियाभर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं,