Saturday , November 23 2024

Happy Navratri 2020 हर मनोकामना होगी पूरी, नवरात्र में रोज पढ़ें मां दुर्गा के ये 108 नाम

Happy Navratri 2020: देवी का आह्वान लाल पुष्प और अक्षत से करना श्रेष्ठ होता है। देवी को गुड़हल के लाल फूल, लाल चुनरी, लाल झंडा विशेष प्रिय है।

 शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र जारी है। भक्त मां की आराधना में लीन हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। यहां हम मां दुर्गा के 108 नाम बता रहे हैं। नवरात्र के दौरान दिन में एक बार इनका पाठ करने से मनचाहा फल मिलता है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के नियमों के कारण इस बार मंदिरों में अधिक भीड़ नहीं है। लोग घर में रही रहकर साधना कर रहे हैं। इन दिनों में भक्त गण पाठ पूजा-अर्चना, आराधना के साथ पुण्य लाभ के साथ सिद्घियां प्राप्त करने के अभिष्ठ योग हैं। देवी का आह्वान लाल पुष्प और अक्षत से करना श्रेष्ठ होता है। देवी को गुड़हल के लाल फूल, लाल चुनरी, लाल झंडा विशेष प्रिय है। नवरात्री के दिनों में पाठ, अनुष्ठान, हवन आदि रात्री के समय करने से विशेष फल मिलता है। नवरात्री के नौ दिनों में सुबह से लेकर देर रात्री तक भक्तों का उत्साह चरम पर होता है जगह जगह मां के जयकारे गूंजते हैं।

1. ऊँ महाविद्यायै नमः ।

2. ऊँ जगन्मात्रे नमः ।

3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।

4. ऊँ शिवप्रियायै नमः ।

5. ऊँ विष्णुमायायै नमः ।

6. ऊँ शुभायै नमः ।

7. ऊँ शान्तायै नमः ।

8. ऊँ सिद्धायै नमः ।

9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।

10. ऊँ क्षमायै नमः ।

11. ऊँ कान्त्यै नमः ।

12. ऊँ प्रभायै नमः ।

13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।

14. ऊँ पार्वत्यै नमः ।

15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः ।

16. ऊँ हिंगुलायै नमः ।

17. ऊँ चण्डिकायै नमः ।

18. ऊँ दान्तायै नमः ।

19. ऊँ पद्मायै नमः ।

20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः ।

21. ऊँ हरिप्रियायै नमः ।

22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः ।

23. ऊँ नंदायै नमः ।

24. ऊँ सुनंदायै नमः ।

25. ऊँ सुरवंदितायै नमः ।

26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः ।

27. ऊँ महामायायै नमः।

28. ऊँ वेदमात्रे नमः ।

29. ॐ सुधाधृत्यै नमः ।

30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः ।

31. ॐ प्रसिद्धायै नमः।

32. ॐ मृडान्यै नमः ।

33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः ।

34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः ।

35. ॐ महाशक्त्यै नमः ।

36. ॐ पृथ्व्यै नमः ।

37. ॐ नारदसेवितायै नमः ।

38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः ।

39. ॐ कान्तायै नमः ।

40. ॐ कामिन्यै नमः ।

41. ॐ पद्मलोचनायै नमः ।

42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः ।

43. ॐ महामात्रे नमः ।

44. ॐ दुर्गायै नमः ।

45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः ।

46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः ।

47. ॐ सुगोत्रायै नमः ।

48. ॐ ज्योतिषे नमः ।

49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः ।

50. ॐ दुर्गमायै नमः ।

51. ॐ दुर्लभायै नमः ।

52. ॐ विद्यायै नमः ।

53. ॐ स्वर्गत्यै नमः ।

54. ॐ पुरवासिन्यै नमः ।

55. ॐ अपर्णायै नमः ।

56. ॐ शाम्बयै नमः ।

57. ॐ मायायै नमः ।

58. ॐ मदिरायै नमः ।

59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः ।

60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः ।

61. ॐ नित्यायै नमः ।

62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः ।

63. ॐ कृशोदर्यै नमः ।

64. ॐ कामेश्वर्यै नमः ।

65. ॐ नीलायै नमः ।

66. ॐ भीरुण्डायै नमः ।

67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः ।

68. ॐ लम्बोदर्यै नमः ।

69. ॐ महाकाल्यै नमः ।

70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः ।

71. ॐ नरेश्वरायै नमः ।

72. ॐ सत्यायै नमः ।

73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः ।

74. ॐ संकर्षिण्य नमः ।

75. ॐ नारसिंह्यै नमः ।

76. ॐ वैष्णव्यै नमः ।

77. ॐ महोदर्यै नमः ।

78. ॐ कात्यायन्यै नमः ।

79. ॐ चम्पायै नमः ।

80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः ।

81. ॐ नारायण्यै नमः ।

82. ॐ महानिद्रायै नमः ।

83. ॐ योगनिद्रायै नमः ।

84. ॐ प्रभावत्यै नमः ।

85. ॐ प्रज्ञायै नमः ।

86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः ।

87. ॐ तारायै नमः ।

88. ॐ मधुमत्यै नमः ।

89. ॐ मधुने नमः ।

90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः ।

91. ॐ कालिकायै नमः ।

92. ॐ सिंहवाहनायै नमः ।

93. ॐ ओंकारायै नमः ।

94. ॐ सुधाकारायै नमः ।

95. ॐ चेतनायै नमः ।

96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः ।

97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः ।

98. ॐ धारायै नमः ।

99. ॐ विश्वमात्रे नमः ।

100. ॐ कलावत्यै नमः ।

101. ॐ पद्मावत्यै नमः ।

102. ॐ सुवस्त्रायै नमः ।

103. ॐ प्रबुद्धायै नमः ।

104. ॐ सरस्वत्यै नमः ।

105. ॐ कुण्डासनायै नमः ।

106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः ।

107. ॐ बुद्धमात्रे नमः ।

108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः।