Monday , January 6 2025

भारत के पास होंगे 5 थिएटर कमान, पाक-चीन सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी सेना

नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Military) के 2022 तक ऑपरेशन के परिभाषित क्षेत्रों और सिंक्रनाइज ऑपरेशन के लिए पांच मिलिट्री थिएटर कमान के जरिए पुनर्गठित होने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जल्द ही सैन्य मामलों के विभाग के पास अतिरिक्त और संयुक्त सचिव होंगे. थिएटर कमान के तहत तीनों सेनाओं के पुनर्गठन का काम चीन के विशिष्ट उत्तरी कमान और पाकिस्तान के विशिष्ट पश्चिमी कमान के साथ गंभीर विचार के तहत शुरू हुआ है.

जनरल बिपिन रावत को जिम्मेदारी
नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना के थियेटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को दी है. जो चीन और अमेरिका सेना की तरह होगा.

लखनऊ में हो सकता है उत्तरी कमान का मुख्यालय
सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा नियोजकों के अनुसार, उत्तरी कमान का पुनर्गठन लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू होगा और अरुणाचल प्रदेश में अंतिम चौकी किबिथु तक जारी रहेगा, जिसमें चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के 3,425 किलोमीटर की दूरी पर रखवाली शामिल है. इस कमांड का मुख्यालय लखनऊ हो सकता है.

इस प्रकार होंगे अन्य चार कमांड
पश्चिमी कमान की जिम्मेदारी सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के सॉल्टोरो रिज पर इंदिरा कर्नल से गुजरात की नोक तक होगी. इसका मुख्यालय जयपुर में बनाए जाने की संभावना है. तीसरा थिएटर कमांड ए प्रायद्वीपीय कमान होगा, चौथा पूर्ण रूप से वायु रक्षा कमान और पांचवां एक समुद्री कमान होगा. प्रायद्वीपीय कमान का मुख्यालय तिरुवनंतपुरम में हो सकता है. वायु रक्षा कमान न केवल देश के हवाई हमले को गति देगा, बल्कि इसके नियंत्रण में सभी विरोधी विमान मिसाइलों के साथ बहु-भूमिका सेनानियों के माध्यम से भारतीय हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए भी जिम्मेदार होगा.

वर्तमान में तीनों सेना इस तरह करती है काम
वर्तमान समय में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना सभी अलग-अलग संचार आवृत्तियों पर और तालमेल के बिना भारतीय हवाई क्षेत्र की रक्षा करते हैं. सभी भारतीय सेना कोर मुख्यालय एयरबेस के बगल में स्थित हैं, इसके बावजूद दोहरा परिश्रम और खर्च लगता है. योजना में लगे लोगों का कहना है कि भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार इसे एयरोस्पेस कमांड में विस्तारित करने का विकल्प है.

इस तरह होगा समुद्री कमान 
भारत के पास केवल एक समुद्री कमान होगी कि त्रि-सेवा अंडमान और निकोबार द्वीप कमान को इसके साथ मिला दिया जाए. समुद्री कमान का काम हिंद महासागर और भारत के द्वीप क्षेत्रों की रक्षा करना होगा और साथ ही समुद्री गलियों को किसी भी बाहरी दबाव से मुक्त और खुला रखना होगा. हालांकि भारतीय नौसेना की समुद्री संपत्ति करवार में पश्चिमी समुद्री तट, विशाखापट्टनम में पूर्वी समुद्र तट पर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रखी जाएगी. चीन के एक खतरे के रूप में उभरने के साथ ही समुद्री कमान का संभावित मुख्यालय आंध्र प्रदेश की नई राजधानी हो सकता है और पोर्ट ब्लेयर नौसेना संचालन के लिए एक और प्रमुख आधार बन सकता है.