Monday , January 20 2025

हरियाणा: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की कुश्ती खिलाड़ी की हत्या, दहशत में लोग

कुश्ती खिलाड़ी को गोली मारने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए किए शराब के ठेके के पास हवाई फायरिंग की. दिनदहाड़े हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

हिसार के आदमपुर के गांव सीसवाल में एक कुश्ती खिलाड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक दो बदमाशों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे.

कुश्ती खिलाड़ी को गोली मारने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए किए शराब के ठेके के पास हवाई फायरिंग की. दिनदहाड़े हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आदमपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. टीम घटना स्‍थल पर पहुंचकर साक्ष्‍य जुटा रही है, जिससे कि मामले में आगे की जांच की जा सके. जल्द ही आरोपितों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.