Friday , December 20 2024

Corona Update: देश में लगातार छठे दिन संक्रमण के मामले 40 हजार से कम, दिल्‍ली में हालत सुधरी

Corona Update: देशभर में शुक्रवार को कुल 11,70,102 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 36,594 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 42,916 मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज भी हुए जिससे देश की रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत हो चुकी है. 

कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक तरह से राहत की बात है कि संक्रमण की रफ्तार देश में कुछ घटती दिख रही है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 36,594 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 540 मरीजों की मौत हुई.

देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,39,188 पहुंच गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा 04 दिसंबर तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 4,16,082 एक्टिव केसे हैं जबकि 90,16,289 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देशभर में शुक्रवार को कुल 11,70,102 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 36,594 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 42,916 मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज भी हुए जिससे देश की रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत हो चुकी है. 

इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया. शुक्रवार 04 दिसंबर को 85,003 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 4,067 लोग संक्रमित पाए गए. 73 मरीजों की मौत के साथ दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9,497 पहुंच गया है.

दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबि‍क, राजधानी में अब तक कुल 5,86,125 संक्रमण के मामले आ चुके हैं जिसमें से 5,48,376 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत हो गया है और कुल एक्टिव मामले अब 28,252 हैं. 

भारत में संक्रमण की स्थिति में सुधार की बात इस कारण कही जा रही है क्‍योंकि US में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 2,25,201 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 24 घंटों में 2 लाख से ज्‍यादा मरीज संक्रमित हुए हैं. वहीं भारत में अब नवंबर के अंतिम सप्‍ताह के मुकाबले संक्रमण की रफ्तार कुछ थमती दिख रही है.