Friday , December 20 2024

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या की

बिहार के छपरा शहर में गुरुवार सुबह अपराधियों ने जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कोनिया माई मंदिर से स्टेशन जाने वाली रोड की है। मृतक की पहचान जदयू के पूर्व विधायक दिवंगत रामप्रवेश राय के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। सेवन स्टार सर्विस सेंटर के मालिक ने सबसे पहले भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताई जाती है। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक को सामने से गोली मारी गई है। पुलिस ने उसके जैकेट की पॉकेट से दो मोबाइल और एक हजार 20 रुपये बरामद किया है। भगवान बाजार थाना के प्रभारी इंचार्ज विकास कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई सुभाष कुमार, एएसआई लक्ष्मण राय घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक 315 बोर की गोली का खोखा भी जप्त किया है। डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने घटना की जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।