Thursday , January 16 2025

नए साल के पहले दिन यूपी में बारिश के आसार, घने कोहरे व पाले की भी चेतावनी

नए साल की शुरुआत प्रदेश में बारिश और ठिठुरन भरी ठण्ड से होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक व दो जनवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अगले चौबीस घण्टों के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दरम्यान शीतलहर के प्रकोप की वजह से कहीं-कहीं पाला भी पड़ने की आशंका है।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान  प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान रायरबेली फुर्सतगंज रहा जहां रात का  पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। बरेली में रात का तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अयोध्या में यह 4 डिग्री सेल्सियस और बांदा में 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुजफ्फगर, आगरा व अलीगढ़ में भी रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ।

इस अवधि में गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। बुधवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में धूप निकली मगर दिन में भी सर्द हवा की वजह से गलन बनी रही। शाम होते ही ठण्ड का असर और गहरा गया।
 झांसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।