Monday , January 20 2025

SBI Home Delivery: एसबीआई दे रही घर पहुंच सेवा, इन सेवाओं का ऐसे उठा सकते हैं फायदा

SBI Home Delivery यदि आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है तो बैंक की ओर से दी जाने वाली घर पहुंच सेवाओं को फायदा उठा सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद जैसी घर पहुंच सेवाएं शुरू कर दी है। बैंक ग्राहकों को अब इन सभी सेवाओं के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, ड्राफ्ट की डिलीवरी, चेक मांग, पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, फार्म-15 का पिकअप जैसी बैंक की कई सुविधाएं मिलती हैं।

एसबीआई की होम डिलीवरी सेवा का ऐसे उठाएं फायदा

यदि आप भी एसबीआई की इस सेवा का फायदा उठाना चाहते हैं तो ऐप, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। बैंक के वर्किंग डे में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है। इस सर्विस के बारे में यदि आप और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं, साथ ही अपने घर से नजदीकी ब्रांच में भी संपर्क कर सकते हैं।

सिर्फ ऐसे ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

गौरतलब है कि डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए चेक जमा करने, पैसे निकालने और पैसा डिपॉजिट करने से लकर जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी सुविधाएं घर पर ही उपलब्ध हो जाती है। डोरस्टेप सर्विस के तहत स्टेट बैंक का कोई कर्मचारी घर आएगा और सभी सेवाएं देगा। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ये सर्विस 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी। लेकिन ज्वॉइंट खाते वाले ग्राहक को इस सुविधा का फायदा बिल्कुल भी नहीं मिलेगा। साथ ही माइनर खाताधारकों और सीसी या करंट अकाउंट वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।