Thursday , January 16 2025

आजमगढ़ में फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक हुए बर्खास्त

आजमगढ़ जिले के अलग-अलग शिक्षा क्षेत्रों के दो प्राथमिक विद्यालयों पर फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दोनों शिक्षकों की वेतन रिकवरी का निर्देश दिया है। 

बीएसए अंबरीष कुमार ने बताया कि रविशंकर मिश्र प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अठैसी द्वितीय विकास खंड जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर द्वारा शिकायत की गई कि उसके आयकर विवरण पर किसी अज्ञात श्रोत से आय प्रदर्शित हो रही है। मानव सम्पदा पोर्टल पर संशोधन के दौरान जानकारी मिली है कि उनके नाम व शैंक्षिक अभिलेखों का प्रयोग करके जालसाज द्वारा पवई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर पर रविशेखर मिश्र सहायक अध्यापक पद पर सेवा की जा रही है। मांग की गई कि इसकी जांच कर वेतन अवरूद्व किया जाय।

शिकायतकर्ता रविशेखर मिश्रा ने शिकायती पत्र देकर कहा कि शिकायतकर्ता प्र.अ. अठैसी द्वितीय जयसिंहपुर स्थाई पता इन्द्रलोक कालोनी, शहजादपुर आम्बेड़करनगर प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती है। चार साल पहले आईटीआर भरने के  दौरान मालूम हुआ कि उनके आयकर से अधिक आय प्राप्त हो रही है। जो प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर आजमगढ़ के पैन कार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर जालसाज नौकरी कर रहा है। जिस पर  बीएसए कार्यालय प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर के सहायक अध्यापक रविशेखर को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेज कर कार्यालय पर सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया लेकिन रविशेखर मिश्र नोटिस का कोई जवाब नहीं गया।

वही लगातार 18 अगस्त 2020  से लगातार उक्त शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित चल रहा  है। जिस पर विकास खंड पवई के प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर में पर तैनात सहायक अध्यापक रविशेखर मिश्र पुत्र अशोक कुमार मिश्र मोहल्ला रामनगर कालोनी मड़या जिला खलीलाबाद की सेवा समाप्त करते हुए वेतन रिकवरी का निर्देश दिया गया है।

इसीक्रम में जिले के शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय हजारेमलपुर के उमाकांत गुप्ता पुत्र परशुराम सहायक अध्यापक पर निवासी इब्राहिमपट्ठी जिला बलिया ने पेन कार्ड व कूटरचित प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त कर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। नोटिस देने के बाद उमाकांत गुप्ता कार्यालय पर उपस्थित नहीं हुए। उमाकात गुप्ता लगातार 25 अगस्त 2020 से लगातार अनुपस्थित चल रहे है। जिस पर सेवा समाप्ति करने की कार्रवाई करते हुए वेतन रिकवरी का निर्देश दिया गया है।