Thursday , January 16 2025

यूपी: किसान ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार की सुबह एक किसान ने गोली मारकर हत्या कर ली। किसान ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव निवासी कमलेश सिंह(44) पुत्र स्वर्गीय राममूरत सिंह क्षेत्र के संपन्न किसान थे। पिछले कुछ दिनों से किसी बात से वे परेशान थे। सोमवार की सुबह आठ बजे नाश्ता करने के बाद दरवाजे पर अकेले बैठे थे। अचानक न जाने क्या सोच में आया, उन्होंने तमंचा निकाल कर कनपटी से सटा लिया। फिर ट्रिगर दबाकर खुद को गोली मार दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो कमलेश खून से लथपथ छटपटा रहे थे। आनन फानन में परिवार वालों ने कमलेश को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। कमलेश ने आत्म घाती कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चला|