Thursday , January 16 2025

यूपी : प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी और गुजरात कैडर के IAS अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी और गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा आज बीजेपी में शामिल हो गए। एके शर्मा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं। 
 

बता दें कि एके शर्मा को यूपी में बड़ी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सोमवार को ही एके शर्मा ने वीआरएस लिया था। एके शर्मा पीएम मोदी के करीबी बताए जाते हैं, उन्होंने पहले सीएमओ और फिर पीएमओ में अहम जिम्मेदारी निभाई है। दूसरी ओर विधान परिषद में सभापति के लिए अब चुनाव होना तय है। दरअसल, सियासी गलियारे में सभी दलों की नज़रें इस पर टिकी थीं कि समाजवादी पार्टी परिषद के लिए कितने उम्मीदवार उतारती है और किसे? चूंकि मौजूदा सभापति रमेश यादव समाजवादी पार्टी के कोटे से थे और उनका कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में सवाल है कि विधान परिषद का सभापति कौन होगा?