Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ी पर दो बीएलओ पर दर्ज होगी एफआईआर

अमेठी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला प्रकाश आने के बाद एसडीएम ने सराय हृदयशाह व पूरे घोसियान के बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं दोनों क्षेत्रों के सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

पंचायत चुनाव में मतदाता सूची को लेकर इस समय पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। मामले में कुछ जगहों से गड़बड़ी की शिकायत आई थी। हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद ज्वायंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार को पूरे घोसियान व सराय हृदयशाह के बीएलओ पर एफआईआर कराने के निर्देश बीडीओ गौरीगंज को दिये हैं। वहीं दोनों ही ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब करने को कहा है। दरअसल सराय हृदयशाह व पूरे घोसियान की ब्लाक से आई सूची को लेकर काफी गड़बड़ी की शिकायतें आई थी। जांच में शिकायतें सही भी पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीडीओ को बीएलओ पर एफआईआर कराने व सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया है।

रविवार को भी डटे रहे एसडीएम
रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय खुला रहा। आरआई शैव्या मिश्रा के साथ ही अन्य स्टाफ व स्वयं एसडीएम संजीव कुमार मौर्य निर्वाचन कार्यालय में डटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड भी लगे रहे।

बाकी तहसीलों में भी हुई गड़बड़ी
गौरीगंज तहसील में सक्रियता के चलते गड़बड़ियां पकड़ में आ गई। जबकि अन्य तहसीलों में गड़बड़ियां नहीं पकड़ी गई। जबकि सूत्र बताते हैं कि तिलोई तहसील में पुनरीक्षण अभियान में जमकर खेल खेला गया है। यही हाल अमेठी का भी है।

आज जिले पर आ जाएगी पांडुलिपि
तहसीलों से जिले पर पांडुलिपियां पहुंचने का आज आखिरी दिन है। इसके बाद पांडुलिपियों को तय की गई एजेंसी को भेजा जाएगा। जिसके बाद वहां सूची फीड होगी। जिसके बाद सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।