Thursday , January 16 2025

टिकट पर चर्चा: अखिलेश-मुलायम की बैठक में शामिल हुए शिवपाल

528730-yadavs-1409सपा मुख‌िया मुलायम स‌िंह के बुधवार को 325 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में अख‌िलेश के करीबी कई मंत्र‌ियों को जगह नहीं म‌िली है। वहीं प्रत्याश‌ियों के ल‌िहाज से उम्मीदवारों का पलड़ा भारी रहा।  गुरुवार सुबह से ही लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी जुटने लगे। सीएम अख‌िलेश यादव 5केडी पहुंचे, वहां व‌िधायकों के पहुंचने का स‌िलस‌िला सुबह से ही जारी रहा। अख‌िलेश ने व‌िधायकों के साथ मीट‌िंग की। सीएम अख‌िलेश के आवास पर सांसद धर्मेंद्र यादव और मंत्री बलराम यादव भी पहुंचे वहीं अरव‌िंद स‌िंह गोप और अभ‌िषेक म‌िश्र ने भी मुलाकात की। इसी बीच अख‌िलेश यादव मुलायम स‌िंह यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। वहीं अख‌िलेश के समर्थकों ने सपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन क‌िया।
वहीं श‌िवपाल यादव के घर पर भी सुबह से भीड़ जुट रही है। ज‌िन्हें ट‌िकट म‌िला है वे उनका धन्यवाद करने पहुंच रहे हैं वहीं ट‌िकट न पाने वाले स‌िफा‌र‌िश के ल‌िए इकट्ठा हैं। श‌िवपाल और मुलायम के आवास से कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय भेज ‌द‌िया गया। कुछ देर में मुलायम स‌िंह और श‌िवपाल के वहां पहुंचने की उम्मीद है। बता दें क‌ि ज‌िस वक्त मुलायम स‌िंह ने ट‌िकटों की घोषणा की थी उस वक्त अख‌िलेश बुंदेलखंड दौरे पर थे। अख‌िलेश को करीब‌ियों के ट‌िकट कटने की जानकारी म‌िलते ही उन्होंने कहा था क‌ि ज‌िन्होंने अच्छा काम क‌िया है उनके बारे में नेताजी से एक बार फ‌िर बात की जाएगी।