Thursday , January 16 2025

संतकबीरनगर: पांच दिन पहले घर से गायब लड़की की पोखरे में उतराती मिली लाश

उत्‍तर प्रदेश के संतकबीरनगर के मेंहदावल कस्बे के कुबेर नाथ मंदिर पोखरे में लाश रविवार को उतराती मिली। किशोरी कस्बे के सानी केवटलिया मोहल्ले की रहने वाली है। पांच दिन से घर से गायब किशोरी के परिजन तलाश कर रहे थे। इसको लेकर परिजन ने मुकामी पुलिस को तहरीर भी दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए परिजनों का बयान दर्ज किया। शव का पंचानामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सानी केवटलिया निवासी किशोरी के भाई अजय मिश्रा ने बताया मंगलवार की देर शाम लगभग 8 बजे दादी व चाचा को खाना देकर उसकी बहन साक्षी (15) अचानक कहीं चली गई। तभी से उसकी तलाश के लिए परिजन इधर-उधर भटक रहे थे। कुछ पता नहीं चलने पर शनिवार को मुकामी पुलिस को तहरीर दिया। रविवार को गौशाला (नायक टोला) के एक लड़के ने फोन पर कुबेर नाथ मंदिर पोखरे में एक लड़की की लाश उतराते देखे जाने की सूचना दी। पोखरे पर पंहुचने लाश बहन की निकली। उन्होंने बताया कि बहन कस्बे के डीएवी इंटर कालेज में 10वीं में पढ़ती थी।

माता-पिता की बचपन में ही मौत हो जाने के बाद दादी द्वारा देखभाल की जा रही थी। किशोरी चार बहनों में तीसरे नम्बर की है। दो भाई भी है। इस बारे में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है। सीओ रामप्रकाश ने साथ घटनास्थल का मुआयना करते हुए सभी पहलुओं की जांच की। पीएम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।