Saturday , November 23 2024

यूपी पंचायत चुनाव : 23 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, जानिए किसकाे क्या करना होगा काम

यूपी में हाेने वाले पंचायत चुनाव में गाजीपुर जिला प्रशासन तैयारियां पूरा करने में लगा है। मतदाता सूची के प्रकाशन हो जाने बाद 23 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, आरक्षण पर सबकी निगाहें टिकी हैं। त्रिस्तरीय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले दावेदार भी आरक्षण की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन विभाग सहित जिला पंचायत राज विभाग में पता लगाने के आने लगे है। आरक्षण लागू होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो जाएंगी।

जनपद की 1237 ग्राम पंचायतों में चार पदों पर होंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने 23 अधिकारियों को चुनाव से पहले छोटी-बड़ी सभी प्रकार की चुनावी तैयारियां पूरी करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किए गए इन अफसरों को चुनाव से संबंधित कार्यों को अपनी देखरेख में कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, आरक्षण पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। भावी प्रत्याशियों से लेकर मतदाताओं तक को इसका इंतजार है। गांवों में प्रत्याशियों की ओर से चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। आरक्षण की सूची आते हीं चुनवी सरगर्मी तेज हो जाएगी।

इसमें कर्मिक नियुक्ति व्यवस्था व प्रशिक्षण सुशील लाल श्रीवास्तव, जोन सेक्टर निर्धारण जोनल व परिवहन एवं ईधन व्यवस्था राजेश कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी, मतपत्र व्यवस्था शशिकला शुक्ला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, निर्वाचन किट प्रपत्र मतपेटी व्यवस्था अजय पालीवाल जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति, बैरीकेटिंग एवं टेंटेज व्यवस्था जितेंद्र कुमार अधिकशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कानून शांति व्यवस्था एंव अचार संहित अनुपालन राजेश सिंह एडीएम, जन शिकायत एवं उसका त्वरित निस्तारण गिरिश चंद्र यादव मुख्य कार्यकारी मत्सय, मतदान केंद्र व निर्वाचक नामावली एडीएम, कंट्रोल रुम विजय प्रकाश वर्मा, निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन से लेकर मतगणना तक ऑनलाइन किए गए सूचनाओं का मानिटरिंग एवं सूचना प्रेषण नीरज कुमार श्रीवास्तव जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, मतदान मत गणना कार्मिकों का यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय लेखा संबंधित कार्य अखिलेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, परसीमन एवं आरक्षण रमेशचंद्र उपाध्याय जिला पंचायत राज अधिकारी, विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी व्यवस्था भूषण कुमार उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, प्राथमिक चिकित्सा किट एवं कोविड-19 स्वास्थ्य व्यवस्था, विद्युत एवं विकास व्यवस्था विजय राज सिंह अधिक्षण अभियंता, प्रक्षक संबंधित सभी व्यवस्था अनिरूद्ध प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी सदर, दूरभाष एवं इंटरनेट व्यवस्था वीके सिंह मण्डल अभियंता, डाक वितरण व्यवस्था गोपाल पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी जिला विकास कार्यालय, खानपान व्यवस्था कुमार निर्मलेंदु जिला पूर्ति अधिकारी, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, पेयजल व्यवस्था ब्रम्हानंद अधिशासी अभियंता जलनिगम द्वितीय को नियुक्त किया गया है। अब शासन द्वारा कभी भी आरक्षण सूची जारी हो सकती है। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने पिछली पांच बार के ग्राम पंचायतवार आरक्षण का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। आरक्षण की सूची का सभी को इंतजार है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़े अन्य कार्यो को पू करने में जिला प्रशासन लगा है।