Thursday , January 16 2025

Indore News: काउंसिल जनरल ने भारत से निवेश करने के ‍लिए किया आमंत्रित

Indore News। अमेरिका मध्य प्रदेश और खासकर इंदौर क्षेत्र के उद्योगों से कारोबार बढ़ाना चाहता है। अमेरिका के काउंसिल जनरल ने मप्र से आयात बढ़ाने की दिशा में पहल की है। औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख उद्योगपतियों से इंदौर पहुंच कर मुलाकात भी की। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया कार्यकारिणी सदस्य पल्लवी व्यास की मौजूदगी में अमेरिका से आए काउंसिल जनरल डेविड जे. रेंज एवं उनके चार अन्य सहयोगियों की उपस्थिति में खास बैठक हुई।होटल मेरिएट में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के सदस्य 12 उद्योगपतियों के साथ अमेरिकी अधिकारियों ने चर्चा की। काउंसिल जनरल आॅफ यूएस के मुंबई दफ्तर के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। डफरिया के अनुसार एक्सपोर्ट प्रमोशन एवं अमेरिका में इन्वेस्टमेंट संबंधित विस्तृत चर्चा की। काउंसिल जनरल डेविड रेंज से भारतीय निर्यातकों के व्यवसाय को अमेरिका में बढ़ावा देने एवं निवेश प्रोत्साहन में सहयोग करने का आग्रह किया। अमेरिकी अधिकारियों से बैठक करने वालों में फार्मा, ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट और इंजीनियरिंग उत्पाद बना रही इकाइयों के प्रमुख शामिल रहे।

एसोसिएशन के अनुसार ये उद्योगपति पहले से अमेरिका को निर्यात कर रहे हैं। इसे बढ़ाने के साथ फीडबैक देने और प्रक्रिया आसान करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे ये उद्योग अन्य को भी जोड़ेंगे। इससे भारत का निर्यात और विदेशी मुद्रा की आय बढ़ेगी। क्षेत्र के उद्योगों की तरक्की भी होगी। बिजनेस मीट के माध्यम से दोनों देशों के मध्य व्यावसायिक संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी, वहीं आपसी व्यापार व्यवसाय को बल मिलेगा। निर्यात को लेकर अन्य उद्योगों के लिए जल्द ही विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।