Thursday , January 16 2025

प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस वाराणसी में रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी

वाराणसी के लहरतारा फ्लाइओवर पर शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे बस रेलिंग तोड़कर हवा में झूल गई। रेलवे लाइन के ठीक ऊपर बस के लटकने से रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बस थोड़ी और लटकती तो गेटमैन भवन के ऊपर आती और कई जाने जा सकती थीं। घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी को आपात खिड़की से सुरक्षित निकाल लिया गया। बस में 25 लोग थे, जो संगम स्नान कर लौट रहे थे।

प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर प्राइवेट बस प्रयागराज से लौट रही थी। फ्लाईओवर पर बस के अगले चक्के का एक्सल टूट गया। बस अनियंत्रित होगई। रेलिंग तोड़ने के बाद हवा में लटक गई। बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। चालक सूर्य प्रताप ने किसी तरह बस रोकी। पुल पर आने जाने वाले वाहनचालक रुके और वे भी बचाव के लिए  पहुंचे। पुलिस और लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। क्रेन से बस हटवाई गई है। घटना के बाद लहरतारा से कैंट मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है। कैंट से लहरतारा जाने वाले लेन पर वाहन फंसे हुए हैं। पुल पर तमाशबीनों की भीड़ से आवागमन प्रभावित है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की टीम भी मौके पर पहुंची। संरक्षा जांचने के बाद सब कुछ ठीक मिलने पर राहत की सांस ली।