Saturday , November 23 2024

गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जून में, पीपीपी मॉडल पर बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 12 पैकेजों में बांट कर कराया जाएगा। इसके निर्माण की अनुमानित लागत 36410 करोड़ रुपये लगाई गई है। यह जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। इसका शिलान्यास जून 2021 में कराए जाने की तैयारी है।

उन्होंने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में समाप्त होगा। इसकी कुल लंबाई 594 किमी होगी। गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 30 तहसीलों से होकर निकलेगी। इस परियोजना के लिए बनाए गए 12 पैकेज में प्रत्येक की लंबाई 50 किमी है।

बैठक में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेस-वे पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। निर्माणकर्ता एजेंसियों के चयन के लिए आरएफपी, आरएफक्यू का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द ही शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जनवरी से शुरू हो चुका है। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचंद्र वर्मा, प्रोजेक्ट डवलपमेंट कंसल्टेंट के प्रतिनिधि समेत यूपीडा के अन्य अधिकारी थे।