Thursday , January 16 2025

लापता मासूम को देखते ही गले लगाकर रोने लगी मां, पुलिस को बोला-थैक्स

यूपी के सीतापुर में पुलिस ने एक लापता बच्चे को उसकी मां तक पहुंचाया। पुलिस को सूचना मिली कि तहसील परिसर में एक बालक लावारिस स्थिति में रो रहा है और बोलने में असमर्थ है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आसपास जानकारी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की गई। इस बीच पुलिस अंकल के द्वारा बच्चे को काफी टाफियां व खिलौने भी दिलाए गए। काफी प्रयास के बाद बच्चे की मां ग्राम बाड़ी निवासी हतीजा का पता चला। मां का पता मिलते ही पुलिस बच्चे को लेकर तत्काल पहुंची और बच्चे को मां के सुपुर्द किया। मां बच्चे को देखते ही गले लगाकर रोने लगी। मां हतीजा ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया।