Thursday , January 16 2025

सीतापुर में आग से 18 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

बड़रहवा मोती पुर गांव में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते 18 घर जलकर राख हो गए। दमकल कर्मी, ग्रामीण व पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 

सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़रहवा मोतीपुर निवासी पलटूराम पुत्र सीताराम के घर सोमवार करीब पांच बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई। इस दौरान गांव में चारों ओर अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझने का प्रयास करने लगे। तबतक आग ने राजितराम के घर को पकड़ लिया और इसके बाद आग फैलती चली गई। आग बढ़ती देख लोगों ने पुलिस वा फायर विभाग को सूचना दी। साथ ही ग्रामीण आग बुझने में जुटे रहे। कुछ देर बाद सिरसिया पुलिस व दमकलकर्मी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद पुलिसव दमकलकर्मी ग्रामीणों के साथ आग बुझने में जुट गए। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबतक लोग आग बुझने में सफल हुए तब तक आग से पलटू व राजितराम के साथ ही गुल्ले, ओमप्रकाश, मालिकराम, संतोष कुमार, इंदोष कुमार, नंगूराम, रामफेरन, तीरथराम, राम समुझ, तुलाराम, मंगल प्रसाद, लल्लन प्रसाद, राम छबीले, गोमती, राजाराम, छोटकऊ सहित 18 लोगों का घर जलकर राख हो गया। घर के साथ साथ घरों में रखा, राशन, कपड़े, नकदी, जेवर आदि भी जल गया। इस घटना में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों के पास न रहने को घर बचा है और न पहनने को कपड़े, राशन जल जाने से वे भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।