Monday , January 20 2025

अस्‍थायी शिक्षकों को सौगात, अब मिलेगा सस्‍ता लोन, दुर्घटना और जीवन बीमा का लाभ

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक वेलफेयर फंड बनाया है। जिसमें अस्थाई शिक्षकों को सस्ता लोन और बीमा मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से अस्थाई टीचरों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल कॉन्ट्रेक्ट शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि उनके पास नौकरी पक्की नहीं होती। ऐसे में हेमंत सरकार ने टीचरों को लोन वेलफेयर फंड देने की व्यवस्था की है। इसके साथ एजुकेशन लोन भी वेलफेयर फंड से मिलेगा। इसके साथ ही खराब स्वास्थ्य और इलाज के दूसरों खर्चों के लिए एक लाख तक लोन मिलेगा। वहीं सरकार ने पांच लाख रुपए का जीवन बीमा हर अस्थाई शिक्षकों को देने का फैसला लिया है। इसका प्रीमियम प्रति शख्स 80 रुपए होगा। शिक्षकों को आयुष्मान योजना का लाभ भी मिलेगा। जबकि अस्थायी दिव्यांगता पर दो लाख पचास हजार तक का कवरेज मिलेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि पारा टीचर, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन्स और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन्स को वेयफेयर फंड का फायदा उठा सकते हैं।