Thursday , January 16 2025

यूपी: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। रविवार देर रात हुई इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव की है। पुलिस और जिला प्रशासन घटना के बाद से मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, नेवढ़िया घाट गांव निवासी छेदी(55) पुत्र मितई, महेश(34) पुत्र कल्लू गंगा में मछली मारने का काम करते हैं। बताया जा रहा कि उन्होंने तीन दिन पहले शराब पी थी। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर ले आए।

रविवार की रात हालत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने वाले थे। तब तक उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब पीने के आदी थे। तीन दिन से बीमार थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।