Thursday , January 16 2025

यूपी एसटीएफ ने नेपाल के एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, देश विरोधी गतिविधियों में था शामिल

यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से नेपाल के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह वाट्स एप कॉल के जरिए पाकिस्तान, इजिप्ट, सऊदी अरब और सूडान में बात कर रहा था।

युवक की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है। उसके पास से तीन फर्जी आईडी भी बरामद हुई हैं। वह नेपाल के लछनपुर बांके का रहने वाला है। युवक पाकिस्तान के कई संदिग्ध नंबरों पर वाट्स एप से चैट किया करता था। मामले की जांच की जा रही है।

वह अभी तक अयोध्या में रह रहा था। इसके पहले नेपाल के सीमावर्ती जिलों के मदरसों को अपना ठिकाना बनाया हुआ था। जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश जा चुका था। एसटीएफ को उसके देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिली है।