Thursday , January 16 2025

सीतापुर : आठ घंटे तक फंदे से झूलता रहा महिला का शव, क्या किसी को खबर नहीं?

यूपी के सीतापुर में विवाहिता का शव घर के भीतर आठ घंटे तक फंदे से झूलता रहा, लेकिन किसी ने कानोकान खबर नहीं थी। पड़ोस से उठी चर्चाओं के बाद पुलिस को मालूम चला। तंबौर थाना क्षेत्र सूरेपारा गांव में हुई घटना की सूचना मिलने पर सोमवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की।फिलहाल दोनों पक्षों के बयान लेकर पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

सोमवार रात करीब दस बजे तंबौर पुलिस को सूचना मिली कि विवाहिता का शव उसी के घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में लटक रहा है। जानकारी मिलते ही एसओ तंबौर अंबर सिंह इलाके के सूरेपारा गांव पहुंचे। देखा कि अनवर के घर के भीतर उसकी 32 वर्षीय पत्नी जन्नतुन का शव लटक  रहा था। पुलिस ने शव बंधन मुक्त कराकर अनवर और उसके परिवारीजनों से पूछताछ की।

एसओ तंबौर बताते हैं कि जांच पड़ताल में पता चला कि महिला की मौत दोपहर करीब तीन बजे ही हो गई थी लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। ग्रामीणों और महिला के बुजुर्ग रिश्तेदार ने रात करीब दस बजे घटना से अवगत कराया। मायके पक्ष सकरन इलाके का है जन्नतुन के मॉ-बाप की मृत्यु के बाद परिवार में उसकी बहन ही शेष है। दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू की है। विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  
दुधमुंहों के पालन पोषण पर संकट

जन्नतुन के सवा साल की दुधमुंही और छह वर्षीय पुत्री है। दर्जी परिवार के घर के करीबियों का कहना है कि बच्चों के पालन पोषण पर संकट आन खड़ा है।