Thursday , January 16 2025

यूपी : अमेठी में 20 साल के दलित युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार सुबह एक 20 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में पाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (अमेठी) अर्पित कपूर ने युवक के परिजन के हवाले से बताया कि भावलपुर गांव निवासी युवक अजीत कुमार उर्फ सपलिंग (20) रात में अपने घर पर सोया था, लेकिन सुबह उसकी लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में पाई गई। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह घर से खेत में कब गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि युवक के सिर पर गोली मारी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।