Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान के दावेदार की पेड़ से लटकती मिली लाश, पिता ने लगाया हत्‍या का आरोप

यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ही गांवों में माहौल गर्म होने लगा है। इस बीच अयोध्‍या के मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव में प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक दावेदार का शव पेड़ से लटकता मिला। अंकित यादव नाम का यह 35 वर्षीय शख्‍स पिछले पंचायत चुनाव में रनर प्रत्याशी था। अंकित के परिवार के लोगों ने हत्‍या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। 

अंकित के पिता राम अभिलाख यादव का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने अंकित को मारकर पेड़ पर नायलॉन की रस्‍सी से लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। अंकित का शव मिलने से आक्रोशित गांववालों ने पुलिस को शव उतारने से मना कर दिया। लोगों के गुस्‍से को देखते हुए अतिरिक्‍त फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्‍थल की जांच कराई। 

सीओ एसपी ग्रामीण सहित फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों को पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस बारे में सीओ डा. धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से अंकित की मौत की वजह साफ होने के बाद इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि अंकित की हत्‍या की गई है तो हत्‍यारे ज्‍यादा समय तक पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह पाएंगे। 

शाम को प्रचार के लिए निकला था घर से 
परिवारवालों के मुताबिक अंकित शनिवार शाम को वोट मांगने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ अंकित का शव मिला। अंकित दूध का व्यवसाय भी करता था। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।