Monday , February 24 2025

24 वर्षों का इंतजार खत्म, दिल्ली से बरेली एयरपोर्ट पहुंची फर्स्ट फ्लाइट

पहले दिन पीलीभीत के दपंति भी भरेंगे उड़ान
बरेली स्थित नाथ नगरी एयरपोर्ट से उड़ान भरने का दिन आ ही गया। महिला दिवस पर खास फ्लाइट जब दिल्ली को रवाना होगी तो पीलीभीत के दंपति भी इस पहली उड़ान के साक्षी बनेंगे। पीलीभीत में समाजसेवी सतीश जायसवाल अपनी पत्नी संग उड़ान भरेंगे। पहले दिन बरेली से दिल्ली जाने के लिए पूरे रुहेलखंड के लोगों में उत्साह है। इसी क्रम में पीलीभीत से भी लोगों ने पहली बुकिंग कराने के लिए तमाम जोड़तोड और प्रयास किए पर कमोबेश सभी की हसरते पूरी नहीं हो सकीं। परेवा हाऊस निवासी सतीश ने बताया कि सरकार की यह पहल कई मायनों में नायाब है और मील का पत्थर साबित होगी।