Tuesday , January 28 2025

यूपी में महाशिवरात्रि पर अलग-अलग हादसों में 13 की मौत, चार घायल

उत्‍तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के दिन सुबह दो अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की जान चली गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हैं। पहला हादसा गुरुवार तड़के आगरा में नेशनल हाईवे-19 पर हुआ। इसमें एत्‍मादपुर की ओर से आ रही स्‍कार्पियो और एक कंटेनर की टक्‍कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्‍हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा हादसा मिर्जापुर में हुआ जहां एक बेकाबू ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया। ट्रक ने पहले दो लोगों को रौंदा फिर भागते समय मां-बेटी समेत बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया।

आगरा से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-19 पर सुबह 5:15 बजे एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रांग साइड पहुंच गई। इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कॉर्पियो की बॉडी तोड़कर अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की गई।

एक घंटे की मशक्‍कत के बाद निकाले गए लोग 
स्कॉर्पियो में फंसे अन्य लोग करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाले जा सके। स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्‍पताल पहुंचने पर हुई। तीन को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है।पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।हाईवे पर हादसे के बाद कई किमी तक जाम लग गया।हाईवे से कंटेनर और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को हटवा रही है।

दो को कुचलकर भाग रहे ट्रक की चपेट में आ गईं मां-बेटी 
उधर, मिर्जापुर में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लालगंज कलवारी मार्ग पर गुरुवार की सुबह 6 बजे हादसा हुआ। इनमें तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि ट्रक ने पहले दो लोगों को कुचला। इसके  बाद भागते समय पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर लौट रहे मां-बेटी समेत तीन बाइक सवार को कुचल फ़िया।

गनीमत रही कि मकान से नहीं हुई टक्‍कर
प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि कलवारी की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने खंतरा गांव से बाइक सवार संदीप मौर्य (35) और राजकुमार मौर्य (32) को पीछे से ट्रक ने रौंद दिया और बाइक ट्रक में फंस गई इसमें फंसकर राजकुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं लगभग 200 मीटर दूर तक पहुंचते ही तीन और लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम, श्याम नारायन (50) व सुनीता (35) निवासी पड़रिया की भी मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक एक मकान में घुसने से ठीक पहले नीम के पेड़ से जा टकराया और रुक गया। ट्रक अगर घर में घुसता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह बल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। बताया कि सभी शव को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सुबह झपकी आने से हादसा हुआ और लोग ट्रक की चपेट में आ गए।