Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव: लिफाफों के दो हजार बंडल तैयार, जानिए क्या है इसमें

यूपी पंचायत चुनाव के लिये बैग तैयार करने का काम उप कृषि निदेशक कार्यालय में शुरू हो गया है। शुरुआती दौर लिफाफों की पैकिंग का कार्य चल रहा है। एक बैग के लिये 46 लिफाफों का बंडल तैयार किया जा रहा है। लिफाफे के बंडल पूरे होने के बाद प्रपत्र बंडलिंग का कार्य शुरू होगा। डीडी कृषि ने इस कार्य में कार्यालय स्टॉफ के अलावा ब्लॉकों से बुलाकर एटीएम, बीटीएम लगाये हैं।

जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियां में जुटा हुआ है। कृषि विभाग के लिये चुनाव के लिये बैग में सामग्री पैक कर रखने की जिम्मेदारी मिली है। बैग तैयार करने का काम डीडी कृषि कार्यालय में जारी है। अब तक चुनावी सामग्री में विभाग के लिये सिर्फ लिफाफे मिले हैं जिनके बंडल बनाने का काम जारी है।  3150 पोलिंग स्टेशन के सापेक्ष 10 फीसदी अधिक 3,465 बैग तैयार कराये जायेंगे।  शुक्रवार शाम तक कृषि कार्यालय में इस कार्य में लगे 35 बाबुओं एवं अन्य कर्मियों ने दो हजार लिफाफों के बंडल बनाकर तैयार कर दिये। एक बंडल में चार प्रकार के लिफाफा रखे गये हैं। लिफाफों के बंडल तैयार होने के बाद प्रपत्रों के बंडल तैयार होंगे। एक फाइनल बैग में 42 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी। डीडी कृषि रामवीर कटारा ने बताया कि पीठासीन को दिये जाने वाले बैग का पैकिंग कार्य जारी है। शुरुआती दौर में लिफाफों के बंडल बनाकर तैयार किये जा रहे हैं। दो हजार बंडल तैयार हो चुके हैं।

ये रहेगी बैग में सामग्री
एक बैग में अमिट स्याही, मेटल सील, पेपरसील, मतपत्र पर लगाने के लिये एरोक्रास माक्र रबर स्टाम्प, पुशर, कपड़े का थैला, मतपेटी, वोटर लिस्ट,मतपत्र,मतदान स्थल की सुभिन्नक चिह्न बाली मोहर, प्रत्याशियों की सूची, पत्ती, लाल नीली पेंसिल, बाल पेन नीली रिफिल, सुतली, धागा, माचिस, गोंद, कार्बन, पते की पर्ची, डोरी, टेप, सादा कागज समेत 42 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी।