Tuesday , January 28 2025

यूपी : अब गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल, घर पर ही होगी पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चों को उनके घर पर ही पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। शासन ने होम बेस्ड एजुकेशन के तहत लर्निंग मैटेरियल और स्टेशनरी खरीदने के लिए धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। आवंटित धनराशि से लर्निंग मैटेरियल और स्टेशनरी खरीदने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। जैम पोर्टल के माध्यम से सामग्री की खरीद की जाएगी। प्रदेश के 72 जिलों के करीब साढ़े आठ हजार से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रदेश के 72 जिलों में गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चे जो स्कूल जने में पूरी तरह से असमर्थ हैं उनकी पढ़ाई घर पर ही शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश भर में 8837 बच्चों का चयन किया गया है। शासन द्वारा लर्निंग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री खरीदने के लिए प्रति बालक-बालिका तीन हजार रुपया अर्थात 2.65 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। जिलों में तैनात स्पेशल एजुकेटर्स से प्राप्त सूची के आधार पर लर्निंग मैटेरियल और स्टेशनरी आदि खरीदने की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दी गई है।

लर्निंग मैटेरियल और स्टेशनरी की खरीद होने के बाद नामित नोडल शिक्षक की उपस्थिति में बच्चों को सामग्री वितरित की जाएगी। सामग्री के संबंध में अलग से रजिस्टर तैयार किया जाएगा। जिस पर सामग्री प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चे, अभिभावक का हस्ताक्षर मोबाइल नंबर सहित दर्ज कराया जाएगा। स्पेशल एजुकेटर्स सामग्री के बारे में नोडल शिक्षक को जानकारी देंगे। सामग्री की खरीद जैम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।

घर-घर जाकर शिक्षण-प्रशिक्षण देंगे स्पेशल एजुकेटर्स
जिलों में तैनात स्पेशल एजुकेटर्स फिजियोथेरेपिस्ट घर-घर भ्रमण कर बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। लर्निंग मैटेरियल में विभिन्न प्रकार के माडल्स यथा अल्फाबेटिक, वुडेन, नंबर, शेप पजल्स, साइज म्यूजिकल इक्विपमेंट, शरीर के अंग (लकड़ी का माडल), किचन सेट, डाक्टर सेट, फल, सब्जियां, यातायात के साधन, सेंगुइन फार्म बोर्ड, विभिन्न प्रकार के पेग बोर्ड आदि दिए जाएंगे। वहीं विभिन्न प्रकार के पिक्टोरियल चार्टस हिंदी, अंग्रेजी वर्णमाला, गिनती, पहाड़ा, पशु-पक्षियों के चार्ट, भारत के महापुरुष, ऐतिहासिक इमारत, ट्रैफिक चिन्ह, पर्यावरण से संबंधित चार्ट और एडीएल किट से संबंधित गतिविधियां कराने के लिए माडिफाइड एडीएल किट, बुडेन काउंटिंग फ्रेम, काउंटिंग स्ट्रिंग वार्म आदि भी लर्निंग मैटेरियल में शामिल होंगे।