Thursday , January 16 2025

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने फरियाद लेकर पहुंची महिला को डांटा, वीडियो वायरल

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक महिला को जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि महिला बार-बार पैर छूने को लपक रही थी, इस बात पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जतायी और महिला को डांटा। इसके बाद उन्होंने तुरंत वहां से महिला को हटा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत ठीक नहीं है। करें, उन्हें बच्चों की पढ़ाई की चिंता नहीं रहेगी।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद शनिवार को बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित श्रमिकों को हितलाभ/स्वीकृति पत्र वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिला फटकार लगाई। स्वामी प्रसाद मौर्य का महिला को डांटने वाला वीडियो सोशल मीडिया का खूब वायरल हो रहा है।