Thursday , January 16 2025

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर, जानें शेड्यूल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे। वह शााम को 06:20 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे अपने दिलकुशा आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वह विभिन्न प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। लखनऊ के विकास के लिए चल रही योजनाओं के बारे में भी बात करेंगे।

सोमवार को सुबह 11 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे। अपरान्ह एक बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से सीधे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।