Thursday , January 16 2025

पति को दूसरी औरत के साथ देखकर भड़की पत्नी, फिर बीच सड़क पर की जमकर की पिटाई

एक हॉस्पिटल संचालक को उसकी बीवी ने सौतन के साथ शॉपिंग करते हुए पकड़ लिया। बीवी ने पति और सौतन की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की। उन्हें पुलिस को सौंप दिया। महिला ने नौचंदी थाने में तहरीर दी है।

मेरठ में खरखौदा क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी निवासी महिला का निकाह एक साल पहले शास्त्रीनगर सेक्टर-4 निवासी युवक से हुआ था। एक युवक हॉस्पिटल भी चलाता है। महिला के मुताबिक, उसे अपने पति पर कुछ दिनों से शक था। सोमवार सुबह वह पीछा करती हुई घर से निकल आई। शास्त्रीनगर सेक्टर-दो में उसने पति को गैर औरत के साथ देखा। वहां से उनका पीछा शुरू कर दिया। 

तलाक के नहीं दिखा पाया कागज
नौचंदी क्षेत्र में नई सड़क स्थित एक दुकान पर कपड़े खरीदते वक्त महिला ने पति व सौतन को दबोच लिया। दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान नौचंदी पुलिस आ गई। पति ने पुलिस के सामने कहा कि वह पत्नी को पूर्व में तलाक दे चुका है। पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। यहां पर पति तलाक से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। महिला ने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा की तहरीर दी है।