Thursday , January 16 2025

यूपी: संभल में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, सवा करोड़ रुपए की स्‍मैक बरामद

संभल के एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग से इसका जवाब दिया। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस को स्‍मैक मिली है जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।