Thursday , January 16 2025

गाड़ी खरीदने के नाम पर फर्जी ग्राहक ने भेजा लिंक, क्‍लि‍क करते ही खाते से उड़ने लगे रुपए

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल तुलसीराम निवासी नीरज मिश्रा के साथ आनलाइन जालसाजी हो गई। उन्होंने ओलैक्स पर अपनी कार बेचने के लिए आवेदन किया था। जालसाज ने ओलैएक्स पर कार खरीदने के नाम पर उनसे संपर्क किया और मोल-भाव कर यह विश्वास दिलाया कि वह खरीदार है। उसके बाद उनसे अकाउंट नंबर मांग लिया। जालसाज उन्हें विश्वास में लेने के लिए गूगल पे के जरिए उनके खाते में 2 रुपये भी भेज दिया।

जब उन्हें पूरा विश्वास हो गया कि यह वाकई में खरीदार है फिर उसने नंबर पर एक लिंक भेजा कहा कि आप इस लिंक को क्लिक करें जैसे ही पीड़ित नीरज मिश्रा ने लिंक पर क्लिक किया वैसे ही उनके खाते से पैसे कटना शुरू हो गया और पैसा निकासी का उनके पास मैसेज आने लगा उनके होश उड़ गए उन्होंने इसकी शिकायत 16 दिसंबर को साइबर सेल में की।

एसपी क्राइम डॉ. एमपी सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के प्रभारी महेश कुमार चौबे कांस्टेबल शशि शंकर राय कांस्टेबल शशिकांत जयसवाल व महिला कांस्टेबल दिव्या अग्निहोत्री को लगाया। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जालसाज के खाते से 137000 वापस कराने में कामयाबी हासिल की। एसपी क्राइम ने बताया कि फोन पे, पेटीएम व बैंक से संपर्क करने के बाद पीड़ित नीरज मिश्रा के खाते से निकाले गए₹137000 को वापस कराया गया है। नीरज मिश्रा को जब उनके पैसे वापस मिलने की सूचना साइबर सेल के जरिए मिली तो वह खुशी से फूले नहीं समाए और टीम को धन्यवाद देने एसपी क्राइम कार्यालय पहुंच गए।