Thursday , January 16 2025

ट्रेनिंग के समय सिपाही को दिल दे बैठी युवती बोली, मरने से पहले एक बार उनका चेहरा दिखा दो और फिर…

धोखेबाज सिपाही के इश्क में युवती आत्महत्या करने निकल पड़ी। उसने बैरियर टू चौकी से आगे जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात सिपाही ललित कुमार को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन यह भी लिखा कि आखिरी बार वह सिपाही को ही देखना चाहती है। पीआरवी ने सूचना पर पहुंचकर युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब उसकी हालत खतरे बाहर है। युवती संभल की रहने वाली है।

सुरेश शर्मा नगर में किराये पर रहने वाली युवती मूल रुप से संभल के बनिया ढेर मझोला की रहने वाली रहने वाली है। शुक्रवार को इज्जतनगर में तैनात पीआरवी को सूचना मिली की बैरियर दो चौकी के सामने गुरुद्वारे के पास रोड किनारे झाड़ियो में एक युवती पड़ी हुई है। जिसके बाद सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी मौके पर पहुंच गई। जिसको पीआरवी ने गंभीर हालत में भर्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल झाड़ियो में मिली युवती और पीलीभीत के बीसलपुर थाने में तैनात सिपाही ललित कुमार के बीच प्रेम प्रसंग था।

आरोप है कि पिछले एक साल से लगातार सिपाही ललित कुमार शादी का झांसा दे रहा था और शादी का दबाव बनाने पर आरोपी सिपाही ललित ने उससे शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह बैरियर दो चौकी जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह गिर गई। इसके साथ ही साथ पुलिस को मौके से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। वहीं जिला अस्पताल में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मरने से पहले दिखा दो ललित कुमार को
युवती के पास से पुलिस को मिले सुसाइट नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार ललित कुमार है और उसने ही मुझे मरने पर मजबूर किया है। इसके साथ ही पीड़ित ने आखरी इच्छा जताते हुये लिखा है कि मेरे मरने से पहले एक बार ललित कुमार को दिखा देना।

डिवाइस ऑपरेट करने की ट्रेनिंग के दौरान हुआ था प्यार
पीड़ित युवती बरेली जोन के पुलिस कर्मियों को डिवाइस ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देती है। जिसमें पुलिस कर्मियों को लोकेशन पर पहुंचने के साथ ही सूचनाओं को तेजी से आगे बढ़ाना सिखाया जाता है। इसी ट्रेनिंग के दौरान युवती और ललित कुमार का प्यार परवान चढ़ा था।