Thursday , January 16 2025

गोंडा : गैस गोदाम में भीषण आग, सिलेंडरों के विस्फोट से दहला इलाका

गोंडा के उमरी थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार में एक गैस के गोदाम में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। वहां सिलेंडरों के लगातार विस्फोट से आसपास दहशत फैल गई है। आसपास के मकान को खाली कराया गया। आग लगने के कारण कई जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

बताया जाता है कि घने बाजार के बीचोंबीच एक एजेंसी का गैस गोदाम है। रविवार करीब साढ़े आठ बजे गोदाम से विस्फोट की आवाजें आने लगी। देखते ही देखते गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। सिलेंडरों के विस्फोट की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसओ ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित हटा लिया गया है।