Thursday , January 16 2025

यूपी : रामपुर में बोलेरो और पिकअप की जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रामपुर में सिविल लाइन थाना इलाके के पसियापुरा के पास एनएच 24 पर बोलेरो और पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में 15 लोग सवार थे और ये सभी लोग गाजियाबाद से शाहजहांपुर जा रहे थे। मृतकों में मां और 14 महीने की बेटी भी शामिल। वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।