Thursday , January 16 2025

सीतापुर : पत्नी से विवाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान









सीतापुर में कोतवाली इलाके के खरवलिया गांव में सोमवार रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया है। 

खरवलिया गांव निवासी सोनू उर्फ मनीष (30) पुत्र यदुनाथ शर्मा की सोमवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। परिजनों के मुताबिक कहासुनी मारपीट में बदल गई। पति-पत्नी में विवाद के बीच सोनू ने घर के अंदर बेड की चददर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों व पत्नी के बयान दर्ज कर आसपास के लोगों से जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।