Saturday , November 23 2024

सीएम योगी आज पूर्वांचल को देंगे प्राणी उद्यान का तोहफा, कल एयरपोर्ट टर्मिनल के भवन विस्‍तार का करेंगे शिलान्‍यास

तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के पहले शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर का लोकार्पण शाम 4 बजे करेंगे। लोकार्पण के पूर्व वन मंत्री दारा सिंह चौहान, पीसीसीएफ एवं विभागाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, पीसीएफ वाइल्ड लाइफ पवन कुमार शर्मा ने प्राणी उद्यान और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जाएजा लिया। ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए।

मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 3 बजे एमपी पॉलिटेक्निक के हेलीपैड पर आएंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे। पुन: 4 बजे प्राणी उद्यान के लोकार्पण के लिए आएंगे, जहां विशिष्ट अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान और राज्यमंत्री अनिल शर्मा के साथ प्राणी उद्यान परिसर में बटन दबा कर प्राणी उद्यान का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद प्राणी उद्यान के थ्री डी मॉल का अवलोकन करेंगे। फिर इंट्रेस प्लाजा पर फीता काट कर अंदर प्रवेश करेंगे। 7 डी थियेटर में तकरीबन 5 मिनट तक फिल्म का अवलोकन करने के बाद पीकॉक एवेयरी के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। सीएम योगी गोल्फ कार्ट पर सवार होकर मंत्रियों के साथ प्राणी उद्यान का भ्रमण करेंगे। एशियाटिक लॉयल पटौदी और मरियम के बाड़ा के पास उतर कर उनका दीदार करेंगे। उसके बाद पुन: गोल्फ कॉर्ट पर सवार होकर प्राणी उद्यान का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद एंट्रेस प्लाजा के सोविनयर हॉल और ओडीओपी स्टॉल का उदघाटन और निरीक्षण करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित कर रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे।

रविवार को एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन विस्तार का करेंगे शिलान्यास
सीएम योगी, महायोगी गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन विस्‍तार कार्य का दोपहर 12.30 बजे शिलान्यास करेंगे। केन्‍द्र सरकार द्वारा 26.87 करोड़ रुपये की धनराशि स्‍वीकृत की गई है। विस्‍तार होने से 200 यात्रियों की अतिरिक्‍त क्षमता बढ़ जाएगी। इसी दिन गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। टर्मिनल निर्माण पूर्ण होते ही टर्मिनल में 200 और यात्रियों के ठहराव की क्षमता बढ़ जाएगी। साथ ही अप्रन के विस्‍तारीकरण का कार्य भारतीय वायुसेना के माध्‍यम से किया जाने वाला है जिससे A321/A320 जैसे वायुयानों की पार्किंग की सुविधा विकसित होगी।