Wednesday , December 18 2024

मुलायम सिंह ने फिर रामगोपाल यादव सहित नरेश अग्रवाल किरण ननंदा को पार्टी से निकाला

download-1

 

समाजवादी पार्टी में मची घमासान थमने का नाम नही ले रही है । सुबह अधिवेशन में अखिलेश की तजपोसी करने वालो पर ,शाम को मुलायम के बेटे की तजपोसि करने वालो पर कार्रवाई हुई । जिससे प्रदेश के बड़े राजनितिक पार्टी की उथल-पुथल की घटना चर्चा में दिन भर बनी रही ।

रामगोपाल यादव को अधिवेशन के बाद समाजवादी पार्टी से निकाल दिया । इस निष्कासन के बाद एक माह में तीन बार पार्टी से निकाले जा चुके है । राम गोपाल यादव ही अधिवेशन बुलाकर अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकर्ताओ ने हाथ उठाकर सहमति जताई ।

naresh_agarwal-1

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे किरण नन्दा को भी पार्टी से निकाल दिया गए है । जिससे सपा मुखिया जो वर्तमान में संरक्षक बनाए गए है ने पार्टी से निकाला है । नरेश अग्रवाल ने पार्टी की छवि व बाप-बेटे को आपस में मतभेद की बात कहकर सीधे अमर सिंह व शिवपाल सिंह को जिम्मेदार बताया जिसके कारण इन्हें भी पार्टी से बाहर कर दिया गया ।

नरेश अग्रवाल व  नंदा ने कहां की मुझे समाजवादी पार्टी से निकालने का अधिकार सिर्फ अखिलेश यादव का है ।