Thursday , January 16 2025

आजमगढ़ : बदमाशों ने छत पर सोए पति की गला रेतकर हत्या की, पत्नी घायल

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के अमिलो गांव में मंगलवार की रात छत पर सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बदमाशों के हमले में पत्नी भी घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मुबारकपुर थाने के अमिलो के भगतपुरवा निवासी 32 वर्षीय दिनेश कुमार बीती रात खाना खाकर पत्नी के साथ छत पर सोने चला गया। रात करीब एक बजे अज्ञात तीन बदमाशों ने छत पर चढ़कर दिनेश का गला रेत कर हत्या कर दी। विरोध करने पत्नी बीना पर भी धारदार से हमला कर घायल कर मौके पर फरार हो गए।

पत्नी के शोर मचाने पर अगल बगल के लोग जाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। मृत युवक तीन भाई व दो बहनों मे सबसे बड़ा था। मुहल्ले में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया की केस अभी नहीं दर्ज है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही।