Thursday , January 16 2025

गोरखपुर: ड्यूटी से गायब मिले सब इंस्‍पेक्‍टर को एसएसपी ने वायरलेस सेट पर ही किया सस्‍पेंड, जानें फिर क्‍या हुआ

एसएसपी ने गुरुवार की रात में चौकी से गायब मिलने पर शाहपुर के कौआबाग चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को वायरलेस सेट पर ही सस्पेंड कर दिया। चौकी पर 10 मिनट तक उनका इंतजार करने के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की। सेट पर मैसेज प्रसारित होते ही हडक़ंप मच गया। चौकी इंचार्ज ने माफी मांगी और दुबारा ऐसी गलती न होने की बात कही जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें बहाल करते हुए एक मौका और दिया। साथ ही हिदायत दी कि दोबारा ऐसा नहीं होगा और दस मिनट की जगह 7 मिनट में ही पहुंचना होगा।

एसएसपी दिनेश कुमार रात में अक्सर भ्रमण व निरीक्षण पर निकलते हैं। यहां आने के बाद गुरुवार की रात वह शहर क्षेत्र के भ्रमण व थानों तथा चौकियों के निरीक्षण पर निकले थे। इसी क्रम में वह पहले शाहपुर थाने पहुंचे। थाने पर एक संतरी मौजूद था। एसएसपी ने उसकी रायफल लेकर चेक किया। इसके बाद वह पादरी बाजार चौकी पहुंचे, जहां सब कुछ ठीक मिला। वहां से वह कौआबाग चौकी पर पहुंचे, जहां चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह मौजूद नहीं थे। एसएसपी के बुलाने पर भी वह दस मिनट में नहीं पहुंच पाए। जिसके बाद एसएसपी ने वायरलेस सेट से ही उन्हें सस्पेंड कर दिया। यह मैसेज जैसे ही प्रसारित हुआ पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

वहां से निकलने के बाद एसएसपी ने जटेपुर चौकी का भी निरीक्षण किया, जहां सबकुछ ठीक मिला। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि चौकी इंचार्ज चौकी से गायब मिले थे। वह दस मिनट में बुलाने पर भी नहीं पहुंच पाए। जिसके बाद सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उनके माफी मांगने पर एक मौका और दिया गया है। दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।