Thursday , January 16 2025

गोंडा : अनियंत्रित कार ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसी, दुकान हुई क्षतिग्रस्त

गोंडा शहर के गुरुनानक चौराहे के पास स्थित चाहत ऑटो सेल्स की दुकान में शुक्रवार की देर रात में  अनियंत्रित होकर एक इनोवा कार  सड़क किनारे दुकान में घुस गई।जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। कार की रफ्तार इतनी तेजी थी, कि शटर को तोड़ते हुए दुकान के एक हिस्से की दीवाल को भी तोड़ दिया और नाले में गिर गई। इस घटना में चालक उमेश सोनी बाल बाल बच गया। पुलिस ने उसको अपने हिरासत में ले लिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के तोप तोपखाना निवासी मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि वह गुरुनानक चौराहे के पास ऑटो सेल्स की दुकान करता  है। रात में दुकान बंद करके घर चला गया।  देर रात में उसको पुलिस ने सूचना मिली की एक इनोवा कार  दुकान में घुस गई है।  मोहसिन ने बताया कि दुकान का शटर पूरी तरह से  टूट गया। दुकान के  एक हिस्से की दीवाल को तोड़ दिया। नाले में ऑटो पार्ट्स का सामान  भी गिर गया।  उसने बताया कि करीब लाखो रुपये का नुकसान हुवा है। नगर पुलिस ने इनोवा कार को क्रेन से बाहर निकाला। कार चालक उमेश सोनी जेल रोड निवासी बताया जाता है।