Thursday , January 16 2025

जेल से छूटे कन्नौज के युवक की फर्रुखाबाद में हत्या, काली नदी में फेंका शव

कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली के मनकापुर गांव निवासी शैलू दुबे की फर्रुखाबाद में हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार की रात काली नदी में पड़ा मिला।

शैलू दो फरवरी को ही जेल से छूट कर आया था। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गांव से एक युवती को भगाकर ले जाने की रंजिश में की गई है, इसी मामले में वह जेल गया था। हत्या के मामले में बाप-बेटों समेत चार के खिलाफ जहानगंज थाने में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

भाई आशु दुबे ने बताया कि उनका भाई शैलू एक अप्रैल को घर से बाइक ठीक कराने के लिए पकरिया गांव गया था। इसके बाद वह लौट कर नहीं आया। पुलिस ने नामजद बाप और दो बेटों को हिरासत में ले लिया है।  शैलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।