Tuesday , January 21 2025

Plane से यात्रा करनेवालों के लिए नई सुविधा, शुरू हुई डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सेवा

अगर आप यात्रा करते वक्त सामान का झंझट नहीं उठाना चाहते, आपको ये सुविधा भी जल्द ही मिलने वाली है। आप आराम से घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें, और अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद सीधा घर या होटल जाएं। आपका सामान आपके घर से उठाकर, जहां आप चाहें वहां पहुंचा दिया जाएगा। यानी ना तो आपको घर से सामान उठाने की चिंता करनी है और ना ही एयरपोर्ट से निकलने के बाद सामान उठाने की। डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की ये व्यवस्था जल्द ही देश के कई एयरपोर्ट पर शुरु होनेवाली है।

कैसे मिलेगी सुविधा?

निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा लॉन्च की है। इसके तहत यात्रियों का सामान घर से उठाकर, यात्रा के अंत में निश्चित स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इंडिगो ने इस डोर-टू-डोर सुविधा को ‘6ईबैगपोर्ट’ (6EBagport) का नाम दिया है। एयरलाइन ने इसके लिए कार्टर पोर्टर नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है। ये कंपनी इंडिगो से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ये डोर-टू-डोर सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने दिल्ली और हैदराबाद में इस सेवा को शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे मुंबई और बेंगलुरू में भी शुरू कर दिया जाएगा।

क्या सुरक्षित रहेगा सामान?

इस सेवा के लिए ग्राहकों को एक तरफ की यात्रा के लिए 630 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन आप इस सुविधा का लाभ उड़ान के समय से 24 घंटे पहले तक ही उठा सकते हैं। ग्राहकों के सामान की डिलिवरी विमान आगमन के बाद की जाएगी। आपके सामान की सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध होगी और प्रत्येक बैग पर 5,000 रुपये तक का बीमा भी दिया जाएगा।

इस व्यवस्था में सबसे बड़ा फायदा ये है कि यात्रियों का सामान उड़ान से कई घंटे पहले पिक किया जाएगा और यात्रियों को चेक-इन काउंटर और सुरक्षा जांच में वक्त नहीं लगेगा। साथ ही उतरने के बाद बैगेज डिलिवरी काउंटर पर भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री अगर एयरपोर्ट से घर ना जाकर कहीं और जाना चाहता है तो भी कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि उसका सामान बताये गये पते पर पहुंचा दिया जाएगा। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जो किसी खास काम से ट्रैवल कर रहे हों और एयरपोर्ट से सीधा मीटिंग या इंटरव्यू के लिए जाना चाहते हों।