Thursday , January 16 2025

पंचायत चुनावः जौनपुर मे ढाई फीट की अनिता ने किया नामांकन, दिग्गजों के बीच ठोकी ताल

उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जौनपुर में जहां दिग्गज नेताओं के परिवार की महिलाओं और  उनके करीबी रिश्तेदारों ने पर्चा भरा, वही बदलापुर ब्लाक के वार्ड नम्बर 22  से ढ़ाई फुट की महिला अनीता ने नामाकंन करके सबको चौंका दिया। 
अनीता का कद भले ही छोटा है लेकिन हौसला आसमान से भी ऊंचा है।

पर्चा भरने के बाद उसने कहा कि मैं भी जनता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं। पूरे जिले की 21 ब्लाकों व 83 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामाकंन का समय समाप्त होने से चंद मिनट पहले अनीता नामाकंन कक्ष में पहुंची तो वहां पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी सभी दंग रह गये।

पहले तो अधिकारियों ने सोचा शायद वह कोई फरियाद लेकर आयी है लेकिन जब उसने नामाकंन पत्र सौंपा तो अधिकारियों ने पूछ लिया कि आप क्यो चुनाव लड़ना चाहती हैं। अनीता ने अपना मकसद बताया तो रिटरनिंग आफिसर भी उसके कायल हो गये।
 रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार  कनौजिया ने कहा कि अनीता नाम की महिला बहरा गांव की रहने  वाली है। जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।