Tuesday , January 21 2025

Covid Impact: बांके बिहारी मंदिर में बिना मास्क के एंट्री बैन, हर गेट पर सैनिटाइजर टनल, गार्ड भी तैनात किए

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में आ चुकी है। पिछले साल कोरोना को लेकर लोगों में डर था और लोग सावधानी बरत रहे थे। इस वजह से कोरोना संक्रमण में लगाम लगी थी, पर इस साल लोगों की लापरवाही और भारी पड़ रही है। इसी के चलते सभी राज्यों में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मंदिरों की नगरी मथुरा-वृंदावन में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 113 नए मामले मिले। मंदिरों और आश्रमों में श्रद्धालु और पुजारी संक्रमित होते जा रहे हैं।

मंदिर में बुजुर्गों और बच्चों को न आने की सलाह

मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ रही है और इससे कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से अब अलग अलग मंदिरों के स्त़र पर ही फैसले लिए जा रहे हैं। मंदिरों में बुजुर्गों और बच्चों को लेकर दर्शन करने ना आने को कहा गया है। साथ ही मास्के के बिना मंदिर में एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है।

श्रद्धालुओं की संख्या भी घटाई

बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू हो गई है। एक बार में श्रद्धालुओं के प्रवेश की संख्या भी 10 से 15 तय की गई है। मंदिर के प्रबंधक उमेश सारस्वत ने शुक्रवार को बताया, मंदिर प्रबंधन ने कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है।

हर प्रवेशद्वार पर सैनिटाइजेशन टनल

बांके बिहारी मंदिर के हर प्रवेशद्वार पर सैनिटाइजेशन टनल लगाया गया है। गार्ड इसकी निगरानी करेंगे। बिना हाथ सैनिटाइज किए श्रद्धालु मंदिर में नहीं जा सकेंगे, उन्हें मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया। पूरे मंदिर परिसर को सैनिटाइज कराया है। बांके बिहारी मंदिर के अलावा गोवर्धन और बरसाना में भी सख्ती की गई है।