Thursday , January 16 2025

बांदा : आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने खेत में पेड़ से फांसी लगाई

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के परसहर गांव में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने खेत में लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कालिंजर थाना पुलिस ने रविवार को बताया कि परसहर गांव में दो बीघे कृषि भूमि के किसान चंदा उर्फ चन्द्रभान (52) का शव शनिवार को खेत में लगे एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता हुआ बरामद किया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि किसान के बेटे शोभित ने पिता का शव फंदे में लटका देख पुलिस को सूचित किया।

शोभित के हवाले से पुलिस ने बताया कि चंदा आर्थिक तंगी से परेशान था, घरेलू खर्च को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी मामूली विवाद होने के बाद वह खेत चला गया था।